ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस का 95वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर ओखला में आयोजित

यूनानी पैथी का भविष्य उज्वल और जनता में लोकप्रय है: डॉ. सैयद अहमद खान

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस (दिल्ली स्टेट) द्वारा यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के तहत 95 वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर जसोला विहार ओखला पॉकेट 12 नई दिल्ली में आयोजित किया गया।शिविर में आंखो की जांच, दांतों की जांच, ईसीजी, वा मौसमी बिमारियों की जांच निःशुल्क की गई ।शिविर में सुबह 10 बजे से ही मरीज़ आना शुरु हो गए थे और दोपहर 2 बजे तक लोगों का आना जारी रहा। शिविर से बड़ी संख्या में लोग न केवल लाभान्वित हुए बल्कि सेहतमंद रहने के मशवरे भी लिए, तथा करीब तीन सौ लोगों को नि:शुल्क दवा दी गई।

इस मौके पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि यूनानी चिकित्सा शिविरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।यूनानी के संदर्भ में डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि यूनानी पैथी का भविष्य उज्वल और जनता में लोकप्रय है।

उन्होनें कहा कि ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के नि:शुल्क यूनानी चिकित्सा शिविरों से लोगों को यूनानी पैथी को जानने और अपना इलाज कराने का अवसर मिल रहा है।आज के शिविर में शुगर, बीपी, नज़ला, ज़ुखाम,आदि के मरीज़ ज्यादा थे।

इस मौके पर ऐडवोकेट शाहजबीं काज़ी ने कहा कि हर दौर में लोग किसी न किसी रुप में यूनानी दवाओं का इस्तेमाल करते आ रहे है लेकिन मौजूदा दौर में यूनानी दवाओं पर काफी रिसर्च हो रही है जिसकी वजह से यूनानी चिकित्सा को और लोकप्रियता मिल रही है।उन्होंने कहा कि यूनानी तारिका ए इलाज पूरी तरह से असर दार होता है और यूनानी दवाएं शरीर में नई ऊर्जा पैदा करती है।शिविर में डा इलियास मजहर हुसैन,डा शकील अहमद,डा अल्ताफ अहमद,आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

शिविर में सेवा देने वाले डाक्टरों में ,डा गियासुद्दीन सिद्दिकी,डा शकील अहमद,डा मुहम्मद नाज़ीर,डा फैजान अहमद सिद्दीकी,डा अहसान अहमद सिद्दीकी,डा अल्ताफ अहमद ,डा मुहम्मद आरिफ़ सैफी,,डा आसिफ,हकीम नईम रज़ा,हकीम मुर्तजा देहलवी,हकीम आफताब आलम खान, मुहम्मद मुज्जमिल,गुलफाम अली, खलील अहमद,आदि के नाम उल्लेखनीय है।शिविर को कामयाब बनाने में दिनेश देव, सुधीर कुमार, सांवले सिंह, आनंद कुमार,शबनम खान,शाहाना परवीन,आदि शामिल रहे।