कोंग्रेस पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जो सभी तबको को साथ लेकर चलती है: इमरान प्रतापगढ़ी
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है.ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया जिसमें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली के 13 जिला चेयरमैनो के नामों को मंजूरी दी।जिनमे करोल बाग ज़िला से राजिंदर सिंह, किराड़ी ज़िला से रिजवान परवेज, नजफगढ़ ज़िला से सैयद कमरुद्दीन, करावलनगर ज़िला से मुहम्मद तौकीर, बदरपुर ज़िला से मुशर्रफ अली, पटपड़गंज ज़िला से मसूद आलम, नई दिल्ली ज़िला से मुहम्मद हामिद, बाबरपुर से मुहम्मद मुराद, तिलकनगर ज़िला से महेंद्र सिंह, आदर्शनगर ज़िला से सलीम अल्वी, कृष्णानगर ज़िला से मुहम्मद आलीम, महरौली ज़िला से फिरोज गाजी, चांदनी चौक ज़िला से मुहम्मद फुरकान उर्फ बाबू को चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है
नई ज़िम्मेदारी मिलने पर दिल्ली अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त ज़िला चेयरमैनो ने सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से उनके आवास पर मुलाकात की और अपने अपने ज़िला में कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की.इस मौके पर दिल्ली अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अब्दुल वाहीद कुरैशी, दिल्ली अल्पसंख्यक विभाग के इंचार्ज शाहनवाज़ शेख और नवनियुक्त ज़िला चेयरमैनो ने ने इमरान प्रतापगढ़ी का शाल पहना कर जोरदार स्वागत किया।
चेयरमैनो से ख़िताब करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कोंग्रेस पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जो सभी तबको को साथ लेकर चलती है और उनके हित में काम करती है.आज जिन लोगो को ज़िम्मेदारी मिली है मुझे पूरी उम्मीद है कि वो अपने अपने जिलो में कांग्रेस पार्टी को ओर मज़बूत करने पर जोर देंगे. इमरान प्रतापगढ़ी ने यह भी कहा कि अब्दुल वाहीद कुरैशी ने जिस महनत और लगन से अल्पसंख्यक को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम किया है वो काबिले तारीफ है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए इंचार्ज शाहनवाज़ शेख और चेयरमैन अब्दुल वाहीद कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि दिल्ली कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग आज पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है. नवनियुक्त ज़िला चेयरमैन अभी से अपनी अपनी ज़िम्मेदारी अदा करने के लिए तैयार है जिसके अच्छे नतीजे आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे.गौरतलब है कि जब से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कमान संभाली है, तब से हर महीने की दो तारीख को ब्लॉक की मासिक बैठक और 10 तारीख को जिला की बैठक करना अनिवार्य कर दिया गया है उन कार्यकर्ताओं और नेताओं पर नज़र राखी जा रहा है जो सक्रिय नहीं हैं।