सफलता के शिखर को चूमने को तैयार है युवा क्रिकेटर वसीम

दुबई से आने के बाद खेली पहली पारी में 238 रन बनाने का किया रिकॉर्ड क़ायम

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)ज़िन्दगी के किस में मोड़ पर क्या मिल जाए कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही मामला जाफ़राबाद में रह कर अख़बार डालने का काम करने वाले युवा लेकिन क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद वसीम के साथ भी हुआ है जो अब गौतम गंभीर के द्वारा ईडीपीएल में चयनित होने से लेकर वाईसीएल द्वारा दुबई बुलाए जाने तक का सफर तै करने के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए भारत में ही विभिन्न स्तर के मैचों को खेल रहे हैं।

निर्धन घर से संबंधित वसीम आज भी एक कमरे के किराए के घर में ही रहते है किन्तु उन का न तो हौसला ख़त्म हुआ है और न ही एक राष्ट्रिय स्तर का क्रिकेटर बनने की दिल में आरज़ू ही ख़त्म हो पाई है। अपनी नई पारी में एक नया रिकॉर्ड मोहम्मद वसीम ने स्थापित किया है जिस में उन्होंने ने हैप्पी क्लब नोएडा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अकेले ही 238 रन हासिल कर के एक नया रिकॉर्ड क़ायम किया हैं। उनकी टीम पठान वॉरियर्स ने 338 रन का टारगेट दिया था जिस में अक़्ली 238 राण वसीम ने हासिल किए। वहीं हेप्पी क्लब नोएडा 20 ओवेर्स के इस मैच में 7 विकेट खोते हुए 170 रन पर ही सिमट कर रह गई।

मोहम्मद वसीम के इस अज़ीम योगदान के कारण जहां एक ओर उनकी टीम विजेता टीम बन पाई वहीं वहीं दूसरी और मेन ऑफ दी मैच और बेस्ट बल्ले बाज़ जैसे अवार्ड भी 2000 रुपए नक़द के साथ वसीम की झोली में आ गए। फिलहाल वसीम के लिए ये भी एक बड़ा इनाम है और वो भारतीय टीम में शामिल होने के लिए स्वयं को साबित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि प्रतिभा को सामने लाने का कार्य करने वाले भारतीय क्रिकेटर रहे और टीम इंडिया के कोच पूर्व सांसद गौतम गंभीर का साथ वसीम को अभी भी मिल रहा है और उन्होंने ने वसीम को विजय दहिया क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनने में सहायता की है। 20 वर्षीय मोहम्मद वसीम का कहना है कि जब तक वो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बन जाते तब तक इसी प्रकार अभ्यास करते रहेंगे।