रामजस कॉलेज में प्रो. धनी राम की पुस्तक “वित्तीय लेखा” का विमोचन

प्रो. धनी राम की पुस्तक छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए एक प्रकाशस्तंभ के रूप में खड़ी है: प्रो. बलराम पाणी

नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)दिल्ली विश्वविद्यायल के छात्र कल्याण संयुक्त डीन, प्रो. (डॉ.) धनी राम द्वारा लिखित पुस्तक “वित्तीय लेखा” का विमोचन आज रामजस कॉलेज में किया गया। प्रिंसिपल के बोर्ड रूम में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी उपस्थित रहे। प्रो. बलराम पाणी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि तेजी से विकसित हो रहे वित्तीय परिदृश्य में, प्रो. धनी राम की पुस्तक छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए एक प्रकाशस्तंभ के रूप में खड़ी है। इसके अंतर्दृष्टि निश्चित रूप से वित्तीय लेखा पर अकादमिक चर्चा को समृद्ध करेगी।

समारोह के दौरान प्रो. पाणी ने इस पहल की सराहना की और दिल्ली विश्वविद्यालय के उप कुलपति तथा रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल को एक औपचारिक अंडरटेकिंग प्रदान की, जिसमें बताया गया कि पुस्तक से प्राप्त रॉयल्टी इस प्रकार आवंटित की जाएगी: 35% रामजस कॉलेज, 35% दिल्ली विश्वविद्यालय, और शेष 30% प्रो. धनी राम की शिक्षण और अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाने के लिए।

वाणिज्य एवं व्यवसाय संकाय के डीन एवं प्रमुख, प्रो. अजय कृष्ण सिंह ने कहा कि प्रो. धनी राम की वित्तीय शिक्षा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है। यह पुस्तक केवल एक मूल्यवान संसाधन नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र में भविष्य के शोधकर्ताओं को प्रेरित भी करती है।

प्रो. रजनी अब्बी ने कहा कि यह विमोचन केवल एक पुस्तक नहीं है; यह अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम अपने छात्रों के शिक्षण अनुभव को बढ़ाने वाली पहलों का समर्थन करने में गर्व महसूस करते हैं। इस अवसर पर वाणिज्य एवं व्यवसाय संकाय के डीन एवं प्रमुख, प्रो. अजय कृष्ण सिंह, प्रॉक्टर प्रो. राजनी अब्बी, डीन छात्र कल्याण प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी, इस्कॉन यूथ फोरम के उप निदेशक अरविंदकृष्ण माधव दास, रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अजय कुमार अरोड़ा, हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा शर्मा और प्रो. काविता यादव सहित अनेकों विख्यात शिक्षाविद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वंदना रानी ने किया।