मुझे पूरी उम्मीद है कि एनएसयूआई इन चुनावों में 4-0 से जीत दर्ज करेगी:चौधरी जुबैर अहमद
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डीयूएसयू) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र और उम्मीदवारों के पैनल की घोषणा की थी,तथा इस बार एनएसयूआई के उमीदवारों के कामयाब बनाने के लिए दिल्ली कांग्रेस के नेता पूरी तरह से सक्रिय नज़र आ रहे है.चुनाव की तैयारी को लेकर आज बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने एक अहम मीटिंग का आयोजन विकास मॉल शाहदरा में किया जिसकी अध्यक्षता बाबरपुर ज़िला कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने की.मीटिंग में ज़िला प्रभारी जितेन्द्र बघेल,सुनील कुमार और ज़िला के कांग्रेस नेता के आलावा श्याम लाल कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इस मौके पर चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि डीयूएसयू चुनाव का बिगुल बज चूका है और हम सब के पास समय कम है.उन्होंने कहा कि छात्र राजनीती से ही बड़े बड़े लीडर निकल कर आते है और लोगों की सेवा करते है.एनएसयूआई के उम्मीदवारों को कामयाब बनाने के लिए हम सब को लगातार प्रयास करना है।छात्र चुनाव में सब से अहम चीज़ उम्मीदवारों का नाम और उनकी मतपत्र संख्या होती है.जिसको याद रखना और छात्रों को याद करवाना हम सब की ज़िम्मेदारी है।
एनएसयूआई के पैनल में रौनक खत्री, अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार (मतपत्र संख्या 5)यश नंदल उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार (मतपत्र संख्या 5)नम्रता जेफ मीना सचिव पद के लिए उम्मीदवार (मतपत्र संख्या 3)लोकेश चौधरी संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार (मतपत्र संख्या 4) चुनावी मैदान में है। चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि मैंने एनएसयूआई घोषणापत्र पढ़ा है जिसमें छात्रों के कल्याण से संबंधित सभी मुद्दों को समर्पित एक व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि एनएसयूआई इन चुनावों में 4-0 से जीत दर्ज करेगी।
हमारे प्रत्येक उम्मीदवार ने छात्र अधिकारों के लिए अथक संघर्ष किया है और छात्र समुदाय द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं से गहराई से जुड़े हुए हैं। उनका समर्पण और कड़ी मेहनत मतदाताओं के दिलों में जगह बनाएगी।मीटिंग में फैसला लिया गया कि अपने अपने इलाकों में सभी नेता कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों से मुलाकात करेंगे और एनएसयूआई के बरे में बताएँगे साथ ही उनसे अनुरोध करेंगे कि वो आपना कीमती वोट देकर एनएसयूआई के उमीदवारो को कामयाब बनाए. मीटिंग में डेली गेट सैय्यद नासिर जावेद,संजय गौड,हुमेश सागर,दीपक वशिष्ट,सतपाल पहलवान,हरी दत्त शर्मा, राजीव कौशिक, दीपांशु सागर,राजीव शर्मा, मयंक चतुर्वेदी, मिक्की जिधर, अधिवक्ता संजयपाल,विपिन गौड,सुनील दत्त आदि शामिल हुए।