पात्र छात्राओं से 30 सितम्बर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क) अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के तहत छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की है, जिसके लिए जरूरतमंद छात्राओं से 30 सितंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।पात्र छात्राएं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना आवेदन जमा कर सकती हैं ।
फाउंडेशन की तरफ से कहा गया है कि अज़ीम प्रेम जी छात्रवृत्ति’ भारत में शिक्षा की गुणवत्ता और समानता में सुधार के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन का एक प्रयास है। यह छात्रवृत्ति जरूरतमंद लड़कियों को कॉलेज की शिक्षा हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही है।
चयनित छात्राओं को स्नातक डिग्री/डप्लोमा प्रोग्राम की पूरी अवधि (दो, तीन, चार या पाँच वर्ष) के लिए प्रतिवर्ष 30,000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) या अन्य खर्चों को कवर किया जा सके।
निम्नलिखित तीनों शर्तें पूरी करने वाली छात्रा आवेदन करें।
- किसी स्थानीय शासकीय स्कूल से कक्षा 10वीं नियमित माध्यम से उत्तीर्ण हो।
- 12 वीं शासकीय स्कूल (नियमित या ओपन) से उत्तीर्ण हो।
- आवेदन के समय किसी शासकीय संस्थान या विश्वसनीय एवं मान्यता प्राप्त निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक उपाधि या डिप्लोमा प्रोग्राम के पहले वर्ष में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया हो।
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिये छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन प्रारंभ हो गए हैं,आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 है ।अधिक जानकारी एवं छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/