भोपाल में शिक्षक दिवस पर एएमपी नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन की घोषणा होगी

प्रेस वार्ता के दौरान एएमपी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर के 150 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

नई दिल्ली/भोपाल(नया भारत 24 डेस्क)एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफशनल (एएमपी) इस वर्ष के लिए अपने आठवें “नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन” का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में करेगी। यह अवॉर्ड उन शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों को दिया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। गौरतलब है कि एएमपी संस्था पिछले 17 वर्षों से देश भर मे शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम कर रही है और देश निर्माण मे निरंतर प्रयासरत है।

भोपाल के कोहेफिज़ा मे स्थित फुलफोरा में आज आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एएमपी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों में फारूक सिद्दीकी (हेड, नेशनल कोऑर्डिनेशन), कलीम अख्तर (जोनल हेड, एएमपी एनजीओ कनेक्ट), और रफत फारुकी (स्टेट हेड,एएमपी) ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2024 के अवसर पर देश भर के 150 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इन शिक्षकों का चयन पूरे देश से प्राप्त नॉमिनेशंस के आधार पर स्क्रीनिंग और जूरी चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। इनमें प्राइमरी स्कूल से लेकर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी, कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षक शामिल हैं । देश के लगभग हर कोने से नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसमे विजेताओं का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट् पैरेंट्स की वोटिंग के आधार पर 50 पसंदीदा टीचर्स को भी अवार्ड दिया जायेगा।

फारूक सिद्दीकी ने बताया कि शिक्षकों के अलावा, कुछ शिक्षण संस्थानों को भी इंस्टीट्यूशंस कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन को भोपाल में करने के लिए एएमपी भोपाल, मध्य प्रदेश की अपनी टीम, और साथी संस्था “स्वर्गीय इकबाल कुरेशी मेमोरियल स्टडी सर्किल” व संस्था के एक्टिंग प्रेसिडेंट साजिद कुरेशी का भी विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने मिलकर इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और सभी तैयारी कुशलता पूर्वक पूरी की ।

इस भव्य समारोह में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे। साथ ही, देशभर से शिक्षक भोपाल में इस आयोजन में शामिल होंगे। इस प्रोग्राम का सीधा प्रसारण एएमपी के डिजिटल चैनल और फेसबुक इत्यादि के माध्यम से किया जाएगा।