आज के समय में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है: रियाज़उद्दीन राजू
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के तहत 92वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर रविवार 1 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डी.1/37 अली मस्जिद के पास कांग्रेस नेता रियाज़उद्दीन राजू के कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के प्रसिद्ध डॉक्टर और हकीम अपनी सेवाएं देंगे और मरीजों की जांच करेंगे साथ ही दवाओं सहित स्वस्थ रहने के बारे में सलाह भी दी जाएगी।
कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन राजू ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है क्योंकि आज के समय में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.इस तरह के शिविर से लोगों को लाभ मिलता है.उन्होंने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे शुरू होगा जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक और कांग्रेस के कद्दावर नेता चौधरी मतीन अहमद करेंगे और ये शिविर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कोंग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान के नेत्तुत्व में आयोजित किया जा रहा है।