प्रदर्शनकारियो ने कहा कि एनएसयूआई न्याय और सुरक्षा के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है और तब तक ठोस कार्रवाई की मांग करती रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता।
नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो) कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में अपने मुख्यालय से जंतर मंतर तक कैंडल मार्च निकालकर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने और देशभर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
इस दौरान वरुण चौधरी ने कहा की ममता बनर्जी को शिष्टाचार दिखाते हुए पीड़िता को न्याय देना चाहिए। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। आज हमने पूरे देश में कैंडल मार्च किए हैं और हम तब तक उग्र प्रदर्शन करेंगे जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता।
मार्च के दौरान पुलिस ने एनएसयूआई सदस्य समेत छात्रों को जंतर मंतर पहुंचने से पहले रोक दिया गया। इसके बावजूद, प्रतिभागी अपने संकल्प पर डटे रहे, उन्होंने तख्तियां थामकर प्रशासन से न्याय सुनिश्चित करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियो ने कहा की एनएसयूआई न्याय और सुरक्षा के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है और तब तक ठोस कार्रवाई की मांग करती रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता और सार्थक बदलाव नहीं आता। मार्च का समापन इस प्रतिज्ञा के साथ हुआ कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय नहीं मिलता।