पेरिस (फ्रांस)(नया भारत 24 ब्यूरो)भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए हैं। पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारतीय स्टार खिलाड़ी ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर थ्रो किया और सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. वहीं, चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता।
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्वर्ण पदक विजेता भारत के नीरज चोपड़ा की मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह अपने पहले प्रयास में ही फाउल थ्रो कर बैठे. नीरज पूरी स्पर्धा के दौरान दबाव में दिखे और उन्होंने 6 प्रयासों में से 5 फाउल थ्रो किए. नीरज खुद से काफी निराश नजर आए और कई बार लाइन पार कर गए।
टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर की दूरी तय की, जो इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.अपने इसी दूसरे थ्रो के कारण चोपड़ा ने स्पर्धा में दूसरे स्थान पर समाप्त किया, और सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया।
26 वर्षीय भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पूरी स्पर्धा के दौरान रंग में नजर नहीं आए. नीरज खुद से काफी निराश दिखे और कई बार लाइन पार कर गए. नीरज ने 6 प्रयास में से 5 बार फाउल थ्रो किए. दूसरे प्रयास में किए गए थ्रो को छोड़कर नीरज ने बाकी सभी 5 प्रयास में फाउल थ्रो किए।
पाकिस्तान के स्टार जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बना डाला. अपने इसी थ्रो से वह इस स्पर्धा में शीर्ष पर रहे और स्वर्ण पदक पर अपने नाम किया।
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने इस शानदार जीत के साथ इतिहास रचा है क्योंकि उन्होंने 32 साल बाद पाकिस्तान को कोई ओलंपिक पदक दिलाया है. इससे पहले पाकिस्तान हॉकी टीम ने 1992 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।