हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या

नई दिल्ली(नया भारत 24 ब्यूरो)इजराइल के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मुताबिक, इस्माइल हानिया और उनके एक अंगरक्षक की तेहरान में हत्या कर दी गई है। तेहरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रवक्ता ने कहा कि हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की कुछ घंटे पहले तेहरान में एक विस्फोट में मौत हो गई थी, जिसमें एक ईरानी सुरक्षा अधिकारी भी मारा गया था.

हमास के प्रमुख ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पजशाक्यान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ईरान गए थे. हत्या का आरोप इजराइल पर लग रहा है. इस्माइल हानिया का नाम इजराइल की मोस्ट वांटेड सूची में था और उनपर कई बार हत्या की कोशिशें हो चुकी हैं।

ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि हमला बुधवार की सुबह हुआ और घटना की जांच की जा रही है। बयान में इस्माइल हानिया की मौत पर दुख जताया गया और फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन जताया गया। हमास ने भी बयान जारी कर इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की है और साथ ही हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया है। हालांकि अभी तक इजरायल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।