उद्घाटन समारोह में सांसद मनोज तिवारी ने कहा के अगर देश की जनसंख्या का 50% भी स्किल्ड हो जाए तो बहुत तरक्की होगी।
नई दिल्ली(नया भारत 24 डेस्क)दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस ऑफ़ ओपन लर्निंग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय “कौशल, स्टार्टअप और उद्यमिता एक्सपो एवं इंडिया मशरूम डेज़ 2024” का उद्घाटन शुक्रवार को दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय खेल परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित इस समारोह में भाजपा के दिल्ली राज्य के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, डीयू के डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, कैंपस ऑफ़ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो, ग्रो डीजल के संस्थापक अतुल सक्सेना, उधमोदय फाउंडेशन के सीईओ डॉ. अभिषेक टंडन, एसओएल के प्रिंसिपल प्रो. अजय जैसवाल, प्रो. पूनम वर्मा, प्रो. सविता रॉय और डॉ. रेखा मेहरोत्रा आदि सहित कई विदेशी मेहमान, अनेकों गणमान्य व्यक्ति और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद मनोज तिवारी ने विद्यार्थियों के स्टार्टअप पर चर्चा करते हुए कहा कि आपकी छोटी-छोटी कोशिशें कल बड़ी बनेंगी। उन्होंने कहा कि इसका असली फाइदा तभी होगा जब ये गाँव तक पहुँचेंगी। अगर देश की जनसंख्या का 50% भी स्किल्ड हो जाए तो बहुत तरक्की होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार स्टार्टअप पर पहले तीन वर्ष के लिए टेक्स में छूट का प्रावधान रखा गया है।
भाजपा के दिल्ली राज्य के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान में जिसने भी जन्म लिया है, उसके पास सकिल तो है ही; बस जरूरत है तो उसे तराशने की। पिछले 10 वर्षों में सकिल को स्टार्टअप इंडिया से जोड़ कर इसे नए आयाम दिये गए हैं।
कार्यक्रम के आरंभ में कैंपस ऑफ़ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो ने अतिथियों का स्वागत किया और इस तीन दिवसीय आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। प्रो. पायल मागो ने विद्यार्थियों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
ग्रोडीजल वेंचर्स लिमिटेड के अतुल सक्सेना और मिल्की वे कंपनी लिमिटेड के अनुराग सक्सेना ने टिकाऊ व्यावसायिक प्रथाओं और कॉर्पोरेट-शैक्षणिक साझेदारी के महत्व पर जोर दिया।
डॉ. अभिषेक टंडन ने आज के जॉब मार्केट में आवश्यक उपकरण के रूप में कौशल संवर्धन और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर विमेन की डॉ. रेखा मेहरोत्रा ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस “कौशल, स्टार्टअप और उद्यमिता एक्सपो एवं इंडिया मशरूम डेज़ 2024” का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटीन्यूइंग एजुकेशन, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वीमेन, स्किल एनहांसमेंट कोर्सेज कमेटी, उधमोदय फाउंडेशन और इंडस्ट्री पार्टनर मिल्की वे कंपनी लिमिटेड के सहयोग से किया है। एक्सपो में दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके बाहर के विभिन्न कॉलेजों के सहयोग से एक व्यापक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा मशरूम की खेती में अपनी अनूठी प्रगति और कौशल का प्रदर्शन किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान नवीनतम मशरूम उत्पादन तकनीकों पर एक अग्रणी पुस्तक ‘मशटेल्स’ का विमोचन भी किया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों, उद्योग भागीदारों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित लगभग 1500 प्रतिभागियों के साथ, इस कार्यक्रम ने उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर नेटवर्किंग और सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।